अल्मोड़ा: द्वाराहाट थाने में तैनात डीडीहाट के भनड़ा गांव निवासी पुलिस कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिसकर्मी का शव उनके किराए के कमरे में में मिला. पुलिसकर्मी की मौत की खबर के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है. पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिसकर्मी के मौत के कारणों की भी जांच की जा रही है. वहीं, रानीखेत थाने में पुलिस ओर से कांस्टेबल को शोक सलामी देने के बाद डीडीहाट के लिए रवाना कर दिया गया.
द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया मंगलवार को कांस्टेबल नवीन ड्यूटी पर तैनात थे, बुधवार को सुबह देर तक जब ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो खोज की गई. जिसके बाद उनके मृत होने की सूचना मिली. प्रथम दृष्टया मौत हृदयाघात से होना प्रतीत हो रही है. इसकी जांच की जा रही है. इधर शाम को रानीखेत थाने में पुलिस के सेरिमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई. कांस्टेबल नवीन के शव को लेकर पुलिस कर्मी डीडीहाट उनके घर के लिए रवाना हो गए हैं.