Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 7:58 am IST


उत्तराखंड की पायल ने नेशनल एथलीट चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल


पढ़ाई से लेकर खेलकूद तक हर क्षेत्र में उत्तराखंड के युवा वर्ग का दबदबा रहा है।खासकर कि खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड के युवा वर्ग लगातार आगे बढ़ रहे हैं और राज्य का नाम गर्व से ऊंचा कर रहे हैं।

यूएसनगर के काशीपुर की पायल ने भी राज्य का नाम गर्व से ऊंचा किया। सीनियर नेशनल एथलीट चैंपियनशिप के 20 किलोमीटर वॉक रेस में काशीपुर की पायल ने उत्तराखंड को सिल्वर मेडल दिलाया है।

पायल साईं केंद्र में प्रशिक्षण ले चुकी हैं।  उत्तराखंड को रजत पदक दिलाकर उसका नाम गर्व से ऊंचा किया है और पायल की उपलब्धि पर खिलाड़ियों में खुशी का माहौल भी साफ दिखाई दे रहा है। पायल ग्राम काशीपुर के खरवासा की निवासी हैं।