नैनीताल : हल्द्वानी में गर्मी आने से पहले ही जल संस्थान के नलकूप हांफने लगे हैं। विभाग का एक नलकूप ठीक होते ही दूसरा खराब होने लगा है। पेयजल व्यवस्था चरमराने के कारण लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा रहा है।जीजीआईसी का नलकूप ठीक होने के बाद बृहस्पतिवार को पीलीकोठी का नलकूप खराब हो गया। इस कारण क्षेत्र की बड़ी आबादी को परेशान होना पड़ा। इंदिरानगर में भी पेयजल व्यवस्था बेपटरी होने से लोगों को रमजान पर्व के बीच पानी के लिए टैंकरों का इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान टैंकरों के माध्यम से घरों में पानी बांटा गया लेकिन वह नाकाफी रहा।जल संस्थान के एई रविंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर में पीलीकोठी के नलकूप से आपूर्ति ठप हो गई। जांच में मोटर में खराबी मिली। नलकूप की मोटर बदलने का कार्य शुरू करा दिया है। शुक्रवार से विभाग टैंकर के माध्यम से पानी बंटवाएगा।