Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 12:00 pm IST


स्वांला में 80 फीट गहरी खाई में गिरा डंपर , भाजपा नेता की मौत


चंपावत :  टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर यहां से 20 किमी दूर स्वांला में सोमवार सुबह डंपर के 80 फीट गहरी खाई में गिरने से वाहन स्वामी की मौत हो गई। डंपर वाहन स्वामी खुद चला रहे थे। वह वर्तमान में भाजपा के धूरा बूथ अध्यक्ष होने के अलावा दियूरी वन पंचायत के पूर्व सरपंच थे। हादसे में सवार एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है।सोमवार सुबह करीब छह बजे बारहमासी सड़क पर चल्थी से चंपावत आ रहा डंपर स्वांला के पास बेकाबू होकर 25 मीटर खाई में गिर गया। पुलिस के मुताबिक स्वांला में जिस जगह दुर्घटना हुई है, वह स्थान पर्याप्त चौड़ा है और तीन वाहन एकसाथ निकल सकते हैं। सुबह दौड़ लगा रहे स्वांला के युवाओं ने डंपर के खाई में गिरने की पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया।