चम्पावत : खेल महाकुंभ के तहत एथलेटिक्स वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई। फर्राटा रेस में अंकित नाथ और आकाश दीप विजेता बने। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। । अंडर-14 सौ मीटर में मनोज बोहरा दूसरे और करन थ्वाल तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में पवन रैंसवाल, हिमांशु बोहरा और राजेंद्र बोहरा पहले तीन स्थान पर रहे। लंबी कूद में अंकित नाथ, अमन सिंह, रोहित रावत विजेता बने। ऊंची कूद में अमन सिंह, चंचल सिंह, हिमांशु सिंह, गोला क्षेपण में हिमांशु शर्मा, अजय बिष्ट, हिमांशु महर, चक्का क्षेपण में हिमांशु बोहरा, राजेश धामी और सतीश बोहरा विजेता बने। अंडर-21 फर्राटा रेस में रोहित जोशी और मोहित कुमार दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।