Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Jul 2021 8:00 am IST


कार ने बैंच में बैठे व्यक्ति को मारी टक्कर, मौत


विकासनगर। जोहड़ी कालसी में मंगलवार की रात को हुए हादसे में स्थानीय निवासी 45 वर्षीय अमर सिंह की मृत्यु हो गई। मूल रूप से ग्राम देऊ के निवासी अमर सिंह पुत्र रण सिंह लंबे समय से अपने परिवार सहित जोहड़ी कालसी स्थित अपने आवास पर रह रहे थे। मंगलवार रात लगभग आठ बजे वह खाना खाकर अपने घर के बाहर पड़ी बेंच पर बैठे हुए थे। तभी कालसी से साहिया की ओर तेज गति से जा रही एक कार पहले एक पिलर से टकराई उसके पश्चात बेंच पर जाकर कार ने तेज गति से टक्कर मार दी। जिस पर बैठे अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल अवस्था में उन्हें 108 एंबुलेंस द्वारा लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर पहुंचाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।