Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jul 2023 11:55 am IST


आपसी रंजिश में चली गोली , जांच में जुटी पुलिस


हरिद्वार जिले के लक्सर में आपसी रंजिश में हाथापाई और तमंचे से फायर झोंकने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते तीन युवकों ने खेत पर गए ग्रामीण के साथ हाथापाई करते हुए उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया. ग्रामीण ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी अमित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सौंपरी गांव निवासी प्रिंस व मोंटी आदि उनसे रंजिश रखते हैं. उसके पिता संजीव कुमार बीते सायं अपने खेत पर गए थे. आरोप है कि वहां पहले से घात लगाए बैठे प्रिंस व मोंटी तथा एक अन्य अज्ञात युवक ने उसके पिता को पकड़कर उनके साथ हाथापाई कर दी और जान से मारने की नियत से उसके पिता पर तमंचे से फायर झोंक दिया.