पौड़ी: मेडिकल कॉलेज के टीचिंग बेस अस्पताल श्रीकोट में बृहस्पतिवार से हृदय रोग संबंधी ओपीडी सेवा शुरू हो गई है। दून मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट डा. अमर उपाध्याय यहां हर महीने के दूसरे बृहस्पतिवार को ओपीडी संचालित करेंगे। कार्डियोलॉजी सेवाओं के पहले दिन चार रोगियों ने अपनी जांच कराई, जबकि मरीजों को ईको की सुविधा भी उपलब्ध होगी। अब पर्वतीय क्षेत्र के हृदय रोगियों को देहरादून आदि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जनपद पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली व टिहरी जिले के हृदय रोगियों को बेस अस्पताल में सेवाएं देने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, जिसके तहत पहले चरण में महीने के दूसरे बृहस्पतिवार को दून के कार्डियोलॉजिस्ट यहां आकर हृदय रोगों की जांच करेंगे। साथ ही हर सप्ताह मेडिसिन विभाग के डॉक्टर भी हृदय रोग संबंधी जांच कर कार्डियोलॉजिस्ट से परामर्श के बाद उपचार दे सकेंगे।