Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 May 2022 9:00 am IST

मनोरंजन

नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को याद करते हुए की फिल्मों में वापसी, कहा- वे बेहद खुश होंगे...


नीतू कपूर, जुगजुग जीयो के साथ फिल्मों में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं एक कॉमेडी-ड्रामा जिसमें वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी भी हैं और राज मेहता द्वारा निर्देशित और हिरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित है। 1960 और 1970 के दशक की स्टार, जिन्होंने कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, काला पत्थर और याराना जैसी कुछ बड़ी हिट फिल्मों में अभिनय किया है, फिल्मों में वापसी कर रही हैं और वे बेहद खुश हैं।

इसे सबसे अच्छा निर्णय बताते हुए उन्होंने दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद किया और कहा कि फिल्म ने उनकी मृत्यु से निपटने में मदद की। उन्होंने यह भी कहा कि ऋषि जी उन्हें फिर से काम पर देखकर खुश होंगे। उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि वह (ऋषि) बेहद खुश होंगे। यह फिल्म खास होने वाली है क्योंकि मैं हिंदी फिल्मों में वापस आ रही हूं।"

63 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, "यह मेरे लिए सबसे अच्छा अनुभव रहा है। इससे मुझे उन परिस्थितियों में मदद मिली, जिनसे मैं गुजर रही थी। मैं वास्तव में करण और राज को मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद देती हूं, मैं कलाकारों को मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देती हूं। हर कोई खास था। मुझे फिल्म पर गर्व है।"