उत्तरकाशी : पुरोला पुलिस ने 7.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में अवैघ स्मैक की कीमत 80,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देश पर अवैध नशे के कारोबार पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाने के लिए पुलिस का अभियान निरंतर जारी है। इसी अभियान के तहत अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार की टीम ने संघन चेकिंग के दौरान पुरोला पेट्रोल पम्प के पास से अंकित नौटियाल पुत्र जगदीश नौटियाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सोनाली थाना पुरोला, उत्तरकराशी को 7.85 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ करने पर युवक अंकित द्वारा बताया गया कि वह स्मैक को विकासनगर से खरीदकर अच्छे मुनाफे के लिए उसे छोटी-छोटी मात्रा में स्कूली बच्चों व मजदूरों को बेचता है।