फरहान
अख्तर का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट, उनकी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की
वाइब्स दे रहा है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म में इमरान की भूमिका
निभाने वाले अभिनेता इस वीक एंड, स्पेन में हैं। उन्होंने अपने स्काइडाइविंग सेशन
की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।
तस्वीर को शेयर
करते हुए फरहान ने लिखा, "हर
रविवार को कैसा महसूस होना चाहिए.. #FarOutdoors #freeflying #skydiving #adventure
#lifestyle #spain #empuriabrava (sic)।"