श्रीनगर के कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम रानीहाट और नैथाणा के प्रभावित काश्तकार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर प्रभावितों धरना का जारी है। प्रभावितों ने कहा कि जब तक रोजगार नहीं दिया जायेगा। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बता दें धरना स्थल पर प्रभावितों से वार्ता करने पहुंचे रेलवे और स्थानीय प्रशासन की वार्ता विफल रही। हालांकि कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने आन्दोलनकारियों की मांग को जायज ठहराते हुये कहा कि कम्पनी भू.प्रभावित परिवार के सदस्यों को रोजगार दिलाने का समाधान निकालने का हर सम्भव प्रयास करेगी।