Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Apr 2023 4:40 pm IST


पहले विवाहिता से मंगाई दहेज की रकम, फिर उसे अकेला छोड़ न्यूजीलैंड पहुंचे ससुराली, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज


शेखपुरी गांव से दहेज मांगने और विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि विवाहिता से दहेज में बीस लाख की रकम मंगाकर उसका पति व ससुराल पक्ष के लोग उसे अकेला छोड़ न्यूजीलैंड चले गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत आरोपियों पांच लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी गांव निवासी गुलप्रीत ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 25 फरवरी वर्ष 2017 को अमृतपाल निवासी गढ़शंकर जनपद होशियारपुर पंजाब के साथ हुई थी. शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था. इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे. वे शादी के बाद से ही लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते चले आ रहे थे. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मायके से बीस लाख की रकम लाने के लिए कहा. जिस पर उसने अपने मायके से बीस लाख की रकम लाकर उन्हें दे दी.