तमाम बाधाओं को पार कर उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। नैनीताल की लकी राणा पहाड़ की ऐसी ही होनहार बेटी हैं। वाली लकी राणा ने अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश के लिए सिल्वर मेडल जीता दिया है ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन यूरोप के मोंटेनेग्रो में चल रहा है। जिसमें उत्तराखंड की लकी राणा ने 64 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। लकी राणा की सफलता का सफर अभी जारी है।
वो अगले महीने पोलैंड में आयोजित होने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हैं। होनहार लकी राणा का परिवार हल्द्वानी के मोटाहल्दू धनपुर क्षेत्र में रहता है। हल्द्वानी की बेटी के विदेश में सिल्वर मेडल जीतने पर शहर में हर्ष का माहौल है। शहर की जनता ने लकी को बधाई दी।