Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Apr 2023 3:48 pm IST


वीवो कल भारत में लांच करेगा दो धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे तगड़े फीचर और दमदार बैटरी


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो कल भारत में दो और स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने vivo t2 5G सीरीज को भारतीय बाजार में पेश किया था और अब कंपनी X90 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। ये सीरीज चाइना की मार्केट में पहले ही लांच की जा चुकी है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चीन में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसमें Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro Plus शामिल है। हालांकि भारत में केवल दो ही स्मार्टफोन के लॉन्च होने की बात कही जा रही है,  जिसमें Vivo X90 और Vivo X90 Pro है। आइये जानते हैं दोनों स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से....
उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी Vivo X90 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें 8/128GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 12/256 वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये हो सकती है। वहीं Vivo X90 Pro को कंपनी 12/256GB वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 84,000 रुपये तक होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

स्पेक्स

Vivo X90 और Vivo X90 Pro में 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले होगा जो, 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। दोनों ही स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट पर काम करेंगे। अगर बात करें इसके कैमरे की तो Vivo X90 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का सोनी IMX866 मेन सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP टेलीफोटो से युक्त होगा। इसी तरह Vivo X90 Pro में भी  तीन कैमरा दिया गया होगा। इसमें 50MP का सोनी IMX989  प्राइमरी सेंसर, 50MP का पोट्रेट लेंस और12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। दोनों ही स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया  गया होगा। Vivo X90 में 4810 और Vivo X90 Pro में 4870 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है।  टॉप एंड वेरिएंट 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।