Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Dec 2022 3:10 pm IST


उत्तराखंड में आज भी जिंदा हैं नक्काशीदार मकान, सर्दियों में गर्म और गर्मियों में रहते हैं ठंडे


उत्तराखंड में कई पहाड़ी जिलों में पुराने जमाने के नक्काशीदार मकान आज भी जिंदा हैं, जो सर्दियों में गर्म और गर्मी में सर्दी का एहसास दिलाते हैं. टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के उपले रमोली ग्राम सभा के पंडर गांव 12 वास का बड़ा मकान आज भी मौजूद है. यह मकान डिमरी परिवारों का है. पहले जमाने में गांव के मकानों के आकार और डिजाइन को देखकर ही परिवार के धनवान होने का अंदाजा लगाया जाता था. हालांकि अब कई जगह परिवार पूर्वजों की धरोहर को छोड़ पलायन कर चुके हैं.