Read in App


• Sat, 27 Apr 2024 11:41 am IST


गढ़वाल केंद्रीय विवि में 6 कंप्यूटर के भरोसे चल रही बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई


श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की व्यवस्था महज 6 कंप्यूटर के भरोसे चल रही है. जिसको लेकर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने आज कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया और 4 घंटे तक कुलसचिव कार्यालय के अंदर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही छात्रों ने कुलसचिव को ज्ञापन भेजकर कंप्यूटरों की व्यवस्था करने की मांग उठाई.प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि विभाग में 60 कंप्यूटर हैं, जिसमें से मात्र 6 ही चलाने योग्य हैं, क्योंकि बाकी कंप्यूटर खराब पड़े हैं. कंप्यूटर की कमी को लेकर आज कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बिना देर किए 50 नए कंप्यूटर की जल्द व्यवस्था की जाए. छात्रों ने बताया कि पूर्व में भी इस समस्या को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठाया जा चुका है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि जो कंप्यूटर उपलब्ध हैं, वह महज 512 एमबी रैम के हैं, जो आज के तकनीकी युग में नाकाफी हैं. ऐसे में कंप्यूटर साइंस के बच्चों के लिए 4 जीबी रैम के कंप्यूटर उपलब्ध कराई जाएं.