Read in App


• Thu, 28 Mar 2024 2:46 pm IST


पहली नवरात्र से शुरू होगा गुमदेश का प्रसिद्ध चैतोला मेला


लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड के गुमदेश के चैताला मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। महोत्सव के आयोजन को लेकर समिति का शिष्टमंडल डीएम से मिला। पहली नवरात्र से शुरू होने वाले मेले में मुख्य मेला 19 अप्रैल को होगा। चौमू् चौखाम बाबा मंदिर समिति के अध्यक्ष खुशाल सिंह धौनी के नेतृत्व में मंदिर समिति का शिष्टमंडल डीएम से मिला। उन्होंने बताया कि पहली नवरात्र नौ अप्रैल से चैतोला मेला शुरू होगा। 18 अप्रैल दशमी को चौमू देवता का सिंहासन मुख्य मंदिर से मड़ गांव की ओर प्रस्थान करेगा। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन मुख्य मेला लगेगा। इसमें 11 गांव के जत्थे चौमू देवता मंदिर चमदेवल में आकर परिक्रमा करेंगे। 20 अप्रैल को व्यापारिक मेला लगेगा।मंदिर समिति ने चैतोला मेले को देखते हुए मंदिर परिसर में बने मतदान केंद्र को बदलने की मांग की। अध्यक्ष धौनी ने बताया कि डीएम ने लोगों की आस्था को देखते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमदेवल के बूथ को बदलकर जीआईसी चमदेवल करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह धौनी, उपाध्यक्ष मान सिंह धौनी, सचिव महेंद्र प्रताप सिंह धौनी, संरक्षक मदन कलौनी, जोत राम, युगल किशोर धौनी, देव सिंह धौनी, मदन कलौनी, शंकर चंद आदि मौजूद रहे।