Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 May 2022 6:16 pm IST


विश्वनाथ जगदीशिला डाली रथयात्रा 5 जून को पहुंचेगी जखोली


उत्तरकाशी: बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली की 23वीं रथयात्रा उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के भ्रमण के दौरान 5 जून को नागेन्द्र देवता के गद्दी स्थल बजीरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। डोली यात्रा का भक्तों एवं श्रद्वालुओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ ऐतिहासिक नागेन्द्र देवता तथा शिवदेई मंदिर बजीरा में विशेष पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया जाएगा।यात्रा अगवानी समिति के अध्यक्ष नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने बताया कि इन दिनों विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथयात्रा का आयोजन सूबे के गढ़वाल व कुमाऊं मण्डल के विभिन्न स्थानों में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी की अगुवाई में विश्व की शान्ति, सुख एवं समृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए हो रहा है। कार्यक्रम के तहत 5 जून को यह यात्रा विकासखण्ड जखोली के बजीरा में पहुंचेगी,जहां ग्रामीणों एवं श्रद्वालुओं द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत होगा। उन्होंने बताया कि वहीं डोली विभिन्न स्थानों में पूजा-अर्चना व शिवदेई मन्दिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन अपने आदि स्थल जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक के ग्यारह गांव पट्टी के लिए प्रस्थान करेगी। संयोजक प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने सभी धर्मप्रेमी जनों से डोलीयात्रा में पहुंचकर भगवान विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा का स्वागत करने का आग्रह किया है।