Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Mar 2023 3:52 pm IST


चारधाम यात्रियों को लग सकता है महंगाई का झटका, किराये में इजाफे का प्लान ?


देहरादून :  बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चारों धामों में आप उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो आपको टेंशन हो सकती है। यात्रा सीजन में तीर्थ यात्रियों को महंगाई का झटका लग सकता है। ट्रेवल यूनियनों ने टैक्सी, मैक्सी, विक्रम सहित सभी सार्वजनिक गाड़ियों के किराया बढ़ाने की मांग की है।  परिवहन विभाग अगर यूनियन की मांग को मान लेता है तो श्रद्धालुओं को चारों धामों में दर्शन करने को पहले से ज्यादा रुपये चुकाने होंगे।हरिद्वार की विभिन्न ट्रैवल यूनियनों का कहना है कि सरकार को महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए चार धाम यात्रा का किराया 15 से 20 फीसदी तक बढ़ाना चाहिए। साथ ही चारधाम यात्रा के लिए निर्धारित किराये की घोषणा करने की मांग भी यूनियन ने सरकार से की है। वहीं, यूनियनों के पदाधिकारियों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। चारधाम यात्रा की शुरुआत अप्रैल माह से होगी, लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण ट्रेवल कारोबारी किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार वाहनों के खर्चे बढ़ गए हैं।