Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 4:00 pm IST


त्रिवेंद्र के बयान पर बिफरे तीर्थ पुरोहित


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के देवस्थानम बोर्ड को लेकर दिए गए बयान से चारधाम के तीर्थ पुरोहित और हकहकूकधारी भड़क उठे हैं। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने करोड़ों हिदुओं की आस्था के केंद्रों को कमाई का जरिया बताकर देवस्थानम बोर्ड के उद्देश्य को साफ कर दिया है। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान देवस्थानम बोर्ड की आय को जनता के सामने रखना चाहिए। प्रेस को जारी एक बयान में चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के प्रवक्ता डा. बृजेश सती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस तरह से देवस्थानम बोर्ड के पक्ष में तर्क दिए हैं, उससे लगता है कि राज्य में आय के स्रोत सूख गए हैं और मंदिरों की कमाई से ही सरकार का खजाना भरेगा। कहा कि राज्य के चारधाम करोड़ों हिदुओं की आस्था केंद्र होने के साथ ही स्थानीय श्रद्धालुओं के आराध्य हैं, ऐसे में इन आस्था के केंद्रों को कमाई का जरिया बताया जाना सनातनी परंपरा का अपमान है।