DevBhoomi Insider Desk • Thu, 20 Jan 2022 5:29 pm IST
वीडियो
चार दिन से जारी है हरक का इंतजार, क्या हो पाएंगे कांग्रेस की कश्ती मे सवार?
इंतजार की भी इम्तिहां हो गई – हरक सिंह रावत के, लेकिन उनका दुख है कि खत्म ही नही होता। उत्तराखंड भाजपा के दरवाजे जब से हरक के लिए बंद हुए हैं तब से उनकी निगाहें कांग्रेस के किवाड़ पर टिकी है, पर कपाट तो ये पार्टी भी हरक के लिए खोलने को तैयार नही...