Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 12:35 pm IST

नेशनल

ओमिक्रॉन वैरिएंट की चपेट में आई ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान


दुन‍ियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना की इस दहशत के बीच ओमिक्रॉन वैर‍िएंट का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. इन दिनों बीटाउन के कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित हुए हैं पर ओमिक्रॉन वैर‍िएंट से अब तक सेलेब्स बचे हुए थे. लेक‍िन अब लगता है बॉलीवुड में ओमिक्रॉन वैर‍िएंट ने दस्तक दे दी है. सुजैन खान ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गई है. उन्होंने पोस्ट साझा कर इसकी सूचना दी है. सुजैन ने इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर लिखा 'कोव‍िड-19 को दो साल तक चकमा देने के बाद, तीसरी साल 2022 में इस जिद्दी ओमिक्रॉन वैर‍िएंट ने मेरे इम्यून‍ स‍िस्टम में आख‍िरकार हमला कर ही दिया. पिछली रात मेरा टेस्ट पॉज‍िट‍िव आया था. प्लीज सुरक्ष‍ित रहें और अपना ध्यान रखें. ये बहुत ही संक्रामक है.'