पाकिस्तान में बढ़ते सियासी पारे के बीच इमरान खान की हालत पतली है. देश में भयंकर महंगाई के चलते आम आदमी की भी हालत खराब दिख रही है. पाकिस्तानी जनता का कहना है कि इमरान ने वादे तो बहुत किए थे लेकिन उन्हें पूरा करने की कोशिश नहीं की. पाकिस्तान में महंगाई 70 सालों में अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. पेट्रोल 150 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचने वाला है तो वहीं चीनी भी 100 रुपए प्रति किलो बिक रही है.