Read in App


• Wed, 20 Jan 2021 4:03 pm IST


120 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू


देहरादून। चकराता पुलिस को सूचना मिली की क्वासी लाखामंडल रोड पर एक कार खाई में गिर  गई है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष चकराता मय फोर्स  एसडीआरएफ टीम के तथा 108 एंबुलेंस को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे।  थाना चकराता से करीब 20 किलोमीटर दूर लाखामंडल रोड पर दावना धार के पास एक स्कॉर्पियो कार यूपी 14 सी के 4502 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 120 मीटर चली गई। जिसमें सवार मोहित पुत्र रोशनलाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बागपत उत्तर प्रदेश तथा विपिन पुत्र सतपाल निवासी इंद्रपुरी लोनी गाजियाबाद  उत्तर प्रदेश उम्र करीब 29 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय जनता व एसडीआरएफ टीम के सहयोग से सड़क पर लाया गया तथा 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु सरकारी अस्पताल चकराता रवाना किया गया।  पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है।  घायलों का उपचार चल रहा है।