हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में वर्कर हॉस्टल के पास कार को टक्कर मारने के बाद दूसरी गाड़ी में सवार युवकों ने हंगामा कर दिया। जानकारी मिलने पर बीच-बचाव कराने के लिए पहुंचे युवक पर कातिलाना हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कई अस्पतालों में ले जाने पर उसे मना कर दिया गया। बाद में बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस के अनुसार, अनमोल शर्मा निवासी राजीव नगर काॅलोनी आर्यनगर ज्वालापुर ने शिकायत दी। बताया कि घटना 29 मई की मध्य रात्रि की है। उसके साथी नितेश झा को फोन कर जानकारी दी गई कि उसके दोस्त मोनू राणा, सुधीर कश्यप, अनुज गुप्ता, सूरज थापा, कुनाल, शरद पंवार की गाड़ी में भेल वर्कर हॉस्टल के पास दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। मेन रोड पर अब गाली-गलौज कर विवाद कर रहे हैं। नितेश झा उसे लेकर मौके पर पहुंचे। नितेश ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, तभी कार में सवार अनुज चौधरी और तुषार चौधरी निवासी शिवालिक नगर व दो अन्य युवक गाड़ी से लोहे के कांटेदार तार लगा बेस बॉल का डंडा निकाल लाए।आरोप है कि दो उनके उसके हाथ पकड़े और एक ने कोहली भर ली। चौथे ने जान से मारने की नियत से सिर पर हमला कर दिया। कई वार किए गए, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद आरोपी भाग निकले। नितेश को पहले सिटी अस्पताल, सीएमआई देहरादून सहित कई अस्पतालों में ले जाने पर गंभीर स्थिति देखते हुए मना कर दिया। अब जया मैक्सवेल बहादराबाद में उसका इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।