चम्पावत: पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा पर निकले सुंदरम तिवारी ने बुधवार को टनकपुर के कुंवर जंग बहादुर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पौधा रोपण किया। साथ ही पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। ग्रीन फ्यूचर के संस्थापक सुंदरम तिवारी ने बताया कि देश में पर्यावरण संतुलन स्थापित करने और प्रदूषण से मुक्ति दिलाने जैसे नेक उद्देश्यों को लेकर लखनऊ से साईकिल यात्रा शुरू की है।