Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 1:32 pm IST


दुकान में धधकी आग, अग्निशमन टीम ने बुझाई


टनकपुर (चंपावत)। शहर में एक रेडीमेड कपड़े और चप्पल बनाने वाली दुकान में अचानक लगी आग से काफी सामान जल गया। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच आग बुझाई। घटना के समय दुकानदार दुकान में ही था। घटना की वजह विद्युत शॉर्टसर्किट माना जा रहा है। पीलीभीत चुंगी-बस स्टेशन मार्ग में जेबी होटल के सामने योगेश चंद्र जोशी की रेडीमेड कपड़े और चप्पल बनाने वाली दुकान में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई। उस समय दुकान खुली थी। इसलिए चप्पल बनाने वाले हिस्से में लगी आग दुकानदार ने देख ली। इसलिए धुआं उठते ही दुकानदार को पता चल गया।