Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 10:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

WHO की नयी एडवायजरी जारी, उच्च संक्रमण वाले देशों के यात्रियों को मास्क करें अनिवार्य...


दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.5 तेजी से फैल रहा है। अब ये वैरिएंट संयुक्त राज्य अमेरिका में धीरे-धीरे अपना असर दिखा रहा है, जिस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जाहिर की है।


ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के बढ़ते असर को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से अपील की है कि, वे ऐसे देश जहां कोरोना संक्रमण का असर ज्यादा है, वहां की यात्रा करने वाले अपने यात्रियों को मास्क पहनने की सलाह दें। लंबी दूरी और उच्च जोखिम वाली जगहों पर जाने वाले यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होना चाहिए। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने बताया कि, ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.5 का म्यूटेशन तेजी से होता है। वहीं  यूरोप के कई देशों में भी सबवैरिएंट का पता चला है। हालांकि भारत में वायरस बहुत है लेकिन इसकी उतनी तीव्रता नहीं है। यहां एहतियातन जीनोमिक मॉनिटरिंग बढ़ा दी गयी है और एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।