हरिद्वार : ठेली और खोखे वालों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने शिवालिक नगर पालिका के अधिकारी और भाजपा नेताओं के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया।गुरुवार को शिवालिक नगर चौक पर धरने को संबोधित करते हुए पूर्व महासचिव वरुण बालियान ने कहा भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिस प्रकार राज्य सरकार आमजन को लूटने का काम कर रही है, उसी प्रकार स्थानीय नगर पालिका और भाजपा नेता ठेली और खोखे वालों, छोटे व्यापारियों को लूटने पर लगे हैं। आरोप लगाया कि ठेली वालों से शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। आरोप लगाया कि कई जगहों पर भाजपा के बड़े नेताओं के करीबी लोग फर्जी रसीदें बनाकर उगाही करने में लगे हैं। कांग्रेसियों ने मांग करते हुए कहा कि शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में वेंडिंग जोन की व्यवस्था की जाए, ताकि स्थानीय लोगों की जाम से मुक्ति मिल सके।