Read in App


• Mon, 8 Feb 2021 10:07 pm IST


Gadget - Insider


Moto G 5G @ 20,999/- only


डिस्प्ले

6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है और ये HDR10 सपोर्ट करती है. ये LCD पैनल ही है. इस सेग्मेंट में वैसे आपको AMOLED पैनल वाले स्मार्टफोन्स भी मिल जाएँगे. लेकिन सिर्फ AMOLED पैनल होने की वजह से ही फ़ोन अच्छा है. 


परफ़ॉर्मेंस

Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है. ये प्रोसेसर नया है और इसी फ़ोन के साथ इसमें भारत में एंट्री मारी हैकंपनी ने Android 11 अपडेट का भी ऐलान कर दिया है. 


कैमरा

Moto G 5G में टोटल तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें 48 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी लेंस है. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.


बैटरी

Moto G 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 20W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. लगभग 2 घंटे में फ़ोन को फ़ुल चार्ज होने में लग जाता है.