Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 11:51 am IST


स्वरोजगार के सपने को लगे पंख


बागेश्वर-जिले के 18 युवाओं के स्वरोजगार करने के सपने को पंख लग गए हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए विकास भवन सभागार में आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने 18 आवेदनों पर 51 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया।
स्वरोजगार योजना के लिए जिले के 38 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। साक्षात्कार में 18 लोग अनुपस्थित रहे। वहां मौजूद 20 में से 18 लोगों को मत्स्य पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, डेयरी, रेस्टोरेंट, रेडीमेड कपड़े, जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर आदि का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन स्वीकृत किया गया। एक आवेदक से दूसरे बैंक से आवेदन करने के लिए कहा गया, जबकि एक आवेदन को अभिलेख पूरे नहीं होने पर निरस्त कर दिया गया।