Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Aug 2021 1:37 pm IST

नेशनल

मथुरा में मांस की बिक्री पर लगी रोक ?


श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथूरा में मांस व मदिरा की बिक्री पर रोक लग सकती है । दरअसल बीते सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी मथुरा पहुंचे थे । इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने संतों की इच्छा के अनुरूप ब्रज की पावन धरा पर मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित लोगों का व्यवस्थित पुनर्वास किया जाए। इसके निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। इस दौरान सीएम ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन भी किए। मुख्यमंत्री योगी ने वहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग अब तक हिंदू त्योहार को नजरअंदाज करते थे। मंदिर जाने से कतराते थे, वो भी अब कहने लगे हैं कि राम हमारे भी हैं और कृष्ण भी हमारे हैं।