Read in App


• Mon, 22 Feb 2021 8:14 am IST


रोजगार पर कैंट बोर्ड क्षेत्र में सियासी अड़ंगा


देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने की वेंडिंग जोन बनाने की योजना पर वोट बैंक की राजनीति शुरू हो गई है। इसके चलते 70 से अधिक परिवारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन लोगों ने कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन को ज्ञापन के माध्यम से इस योजना को तत्काल प्रभाव से लागू करने के साथ ही शुभारंभ करने की मांग की। 

दरअसल, कैंट बोर्ड द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र में चार जगह चिन्हित किये गए हैं जहां वेडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव है। बोर्ड से ये प्रस्ताव पास हो चुका है। अब बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल कैंट बोर्ड द्वारा शुरू की गई है। वेंडिंग जोन में दुकान पाने के लिए 70 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। इस बीच प्रेमनगर में कुछ नेताओं ने अपना वोट बैंक देखते हुए इस योजना का विरोध शुरू कर दिया है। इधर, रविवार को एक दर्जन से अधिक पथ विक्रेता व स्टृीट वेंडरों ने कैंट बोर्ड को ज्ञापन के माध्यम से इस योजना को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की। ताकि वह लोग अपना कारोबार शुरू कर सकें। 

ःःःःःः

बयान

बेरोजगारों को रोजगार मिल सके, इसके लिए ये योजना शुरू की जा रही है। वेडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया जारी है। बहुत जल्द इसका शुभारंभ किया जाएगा।