Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 2:00 am IST

अपराध

जोधपुरः हौद में मिला चार मजदूरों के शव, जांच में जुटी पुलिस


जोधपुर के मथानिया थाना क्षेत्र चौपासनी गांव स्थित चौधरी पशु आहार फैक्ट्री में कृषि विभाग की भूमि पर बने पानी के हौद से चार मजदूरों के शव मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये चारों यहां नहाने के ले शाम को गए थे। जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को पानी से बाहर निकाल लिया है।

इन सभी  मृतकों की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में साजयाली, थाना पंचपदरा के 21 साल के दीपाराम (पुत्र मालाराम जाट), साजयाली, थाना पंचपदरा के ही 19 वर्षीय दिनेश (पुत्र पत्ताराम), कालेवा निवासी 20 साल के ओमाराम (पुत्र स्वरूप राम) और डंडाली थाना सिणधरी निवासी 22 साल के मदन (पुत्र भगवाना राम) शामिल है। फिलहाल सभी मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है और किसी पर अभी कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।