Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 May 2023 3:11 pm IST


उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होगी भर्तियां


 उत्तराखंड में वर्षवार नर्सिंग भर्ती की अड़चनें दूर कर ली गई है. अब नर्सिंग अफसरों के पदों को वर्षवार के माध्यम से भरा जाएगा. इसके अलावा नर्सिंग अधिकारियों के 1564 पदों पर उत्तराखंड निवासियों की भर्ती होगी. इसकी जानकारी सूबे से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दी है. उत्तराखंड में इन दिनों अन्य राज्यों के नर्सिंग अभ्यर्थियों की भर्ती का मामला सुर्खियों में है. इसी बीच उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत में कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 1,564 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जानी है. जिसमें उत्तराखंड के निवासियों को ही नियुक्ति दी जाएगी. नर्सिंग अधिकारी सेवा नियमावली में इसका प्रावधान है. जिसके चलते चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि अभ्यर्थियों का चयन अभिलेख सत्यापन के बाद वर्षवार मेरिट के आधार पर किया जाए.