Read in App


• Mon, 8 Jan 2024 4:45 pm IST


माइनस 35 डिग्री में सीमा की चौकसी पर डटे ITBP और SSB के जवान


पिथौरागढ़ : उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भले ही बारिश और बर्फबारी नहीं हो रही हो लेकिन रात में पाला गिरने से तापमान में भारी गिरावट के चलते भारत-चीन-नेपाल सीमा पर चौकसी कर रहे जवानों के सामने चुनौती काफी बढ़ गई है। कालापानी से लेकर नाभीढांग का तापमान माइनस 26 से माइनस 35 डिग्री तक पहुंच रहा है।सीमा की सुरक्षा के लिए भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी और भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती है। बदलते मौसम के चलते इस बार अक्तूबर से इन क्षेत्रों में नाम मात्र की भी बारिश नहीं हुई है। इस कारण कालापानी और नाभीढ़ांग में कहीं-कहीं पर ही पहले से जमी बर्फ है। बावजूद इसके रात के समय पाला गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

इन इलाकों में तापमान माइनस 26 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थापित बाॅर्डर आउट पोस्ट में आपूर्ति होने वाला पानी भी जम गया है। जवान दिन की धूप में नलों में जमे पानी को पिघलाकर उसका उपयोग कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों को शीतकाल से निपटने के लिए पूर्व में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।