टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए चार नए स्थानों पर बोटिंग प्वाइंट निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। डोबरा, सांदणा, तिवाड़गांव और टिपरी में बोटिंग प्वाइंट बनाने के लिए टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) ने हरी झंडी दे दी है। बोटिंग प्वाइंटों पर प्लेटफार्म तैयार करने (जेटी) लगाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से टेंडर भी जारी कर दिया गया है। अब तक सिर्फ कोटी कालोनी में एक बोटिंग प्वाइंट बना हुआ, जहां से वर्तमान में 99 बोटों का संचालन हो रहा है। नए बोटिंग प्वाइंट बनने से स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा। नए बोटिंग प्वाइंटों पर क्रूज, शिकारा और पैरासिलिंग बोट संचालित करने के लिए पांच आवेदकों को लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं।