Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 10:57 am IST

खेल

WTTC Final: मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह


भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला ने मंगलवार को दोहा में 2023 डब्ल्यूटीटीसी फाइनल के एशिया महाद्वीपीय चरण के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, अन्य तीन भारतीय महिला खिलाड़ी अपने-अपने मुकाबलों में हार गईं। एशियाई कप की कांस्य पदक विजेता बत्रा ने हांगकांग की झू चेंगझू को 4-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।  अकुला ने चीनी ताइपे की चेन जू-यू पर 4-3 से जीत दर्ज करके अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। हालांकि, अन्य भारतीय खिलाड़ी चितले दिया पराग जापान की हिरानो मियू से 1-4 से हार गईं। स्वास्तिका घोष को कोरिया की जियोन जिही ने 4-0 से मात दी। भारत की रीथ टेनिसन को जापान की हायता हिना से 0-4 से शिकस्त मिली। पुरुषों के वर्ग में, हरमीत देसाई को चीन के फैन जेंडांग ने 4-0 से हराया।