Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Feb 2023 10:48 am IST


सीएम धामी से मिले कोटद्वार बीजेपी के पदाधिकारी, योजनाओं का पत्र सौंपा


कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी कोटद्वार के नव नियुक्त जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में मुलाकात की. ये सभी लोग जिलाध्यक्ष कोटद्वार वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सीएम से मिलने पहुंचे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद जिलाध्यक्ष कोटद्वार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों से भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख चेहरे के रूप में क्षेत्र में भाजपा के लिए मजबूती से काम करने को कहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को गांव के अन्तिम व्यक्ति को पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाने को भी कहा.भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई है. सीएम ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसकी चिंता हम सब को करनी होगी. जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों से आम जनमानस में उत्साह का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ता भी पूरी ऊर्जा के साथ क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.