गढ़वाल विवि में गेस्ट फैकल्टी की सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों एवं जय हो छात्र संगठन के नेताओं ने कुलसचिव का घेराव किया। छात्रों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि डीन की बैठक में 40 हजार प्रतिमाह किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन विवि ने वेतन 30 हजार किया। मामले में कुलसचिव ने कहा कि बजट की कमी के कारण यह निर्णय लेना पड़ा। वहीं छात्र नेताओं ने कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक कुलसचिव कार्यालय में ही धरना देंगे। साथ ही उन्होंने योगिक साइंस का शुल्क कम करने की भी मांग की