भारत स्वाभिमान एवं पंतजलि योग पीठ श्रीनगर की ओर से यहां स्वच्छता ही सेवा है के तहत गोला पार्क के समीप पौराणिक लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर पंतजलि परिवार के सदस्यों ने कहा कि योग की तरह ही स्वच्छता का संकल्प लिया गया है। गांव-गांव में योग शिविर के साथ ही स्वच्छता शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। मौके पर रमा अग्रवाल, विनिता असवाल, सुरेश अग्रवाल, रूचि लखेड़ा, राजेंद्र सिंह कैंतुरा, कुंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, उमा घिल्डियाल, पूरण शाही आदि मौजूद रहे। वहीं गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगनाली के छात्र-छात्राओं ने नागाराजा मोहल्ला में साफ-सफाई की। मौके पर सुरेश गैरोला, सुदर्शन कुंवर, अखिलेश शुक्ला, रणजीत सिंह नेगी, विनोद राणा, किरण भट्ट मौजूद रहे। रेनबो पब्लिक स्कूल में गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।