Read in App


• Thu, 21 Sep 2023 11:31 am IST

खेल

मैच रद्द, भारत सेमीफाइनल में, ऐसा रहा एशियाई खेलों का पहला मुकाबला...


हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। शीर्ष वरीयता होने की वजह से भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने को मिला। मलयेशिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 173 रन बनाए। बारिश की वजह से मैच 15 ओवर का कर दिया गया और जवाब में मलयेशिया की टीम दो गेंद में एक ही रन बना पाई थी। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और आगे खेल नहीं हो सका। इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया और बेहतर रैंकिंग के आधार पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया।