Read in App


• Wed, 26 May 2021 12:44 pm IST


कोविड के चलते इस बार भी भेड़/बकरी पालक बुग्यालों में नहीं जा सकेंगे


पिथौरागढ़-कोविड के चलते उच्च हिमालयी क्षेत्र में माइग्रेशन के लिए नेपाल और चीन सीमा से लगे बुग्यालों में जाने वाले भेड़/बकरी पालकों को आईटीबीपी और एसएसबी ने जाने से रोक दिया है। इसके बाद धारचूला और मुनस्यारी के भेड़ पालकों को पिछले साल की तरह कोविड इनर लाइन पास देने की मांग उठने लगी है। तराई क्षेत्र से लौटे भेड़ पालक बेहद परेशान हैं।