रुद्रप्रयाग: केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को पंजीकरण व्यवस्था में राहत देने पर विचार कर रही है। इसके तहत विभिन्न पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को एसओपी से हटाने का प्रस्ताव बनाने को कहा गया है। सीएम के अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए।देवस्थानम बोर्ड और स्मार्ट सिटी पर पंजीकरण के मानक, शर्तें, अभिलेख लगभग समान हैं।