उत्तराखंड के चर्चित अंकिता हत्याकांड में आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने का मामला अब असमंजस की स्थिति में नजर आ रहा है. आरोपियों की असहमति के चलते इस मामले में अभियोजन पक्ष को एक के बाद एक तारीख में मिल रही है. अब इस मामले में अगली तारीख कोर्ट से 10 जनवरी 2023 मुकर्रर की गई है. उधर SIT का कहना है कि कोर्ट के अनुमति बिना आरोपियों का नार्को टेस्ट नहीं किया जा सकता.इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ कुछ ऐसे साइंटिफिक मजबूत एविडेंस हैं. जिनको अगली सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दाखिल कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. जिससे इस गंभीर अपराध ने आरोपियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष मजबूती से पैरवी कर कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त से सख्त सजा दिला सके.