राजधानी देहरादून में आज कांग्रेस की सर्वदलीय बैठक आयोजित होने जा रही है. प्रेदश मुख्यालय में होने जा रही इस बैठक में समाजवादी पार्टी, यूकेडी, सीपीआई के पदाधिकारी भी भाग ले सकते हैं. बताया जा रहा है कांग्रेस की इस सर्वदलीय बैठक में धार्मिक उन्माद, देहरादून के न्यू कैंट रोड पर धरना प्रदर्शन पर रोक जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता भी भाग लेंगे.