Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Aug 2021 6:13 pm IST


विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई



उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले वीर सपूतों शहीद हुए वीर सैनिकों और उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुये उनकी शहादत को याद किया है। उन्होंने कहा की 75वें स्वतंत्रता दिवस को देश आजादी के अमृत महोत्सेव के रूप में मना रहा है। यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। आज के दिन हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखण्डता को बनाये रखेंगे।