20 उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर किया सम्मानित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के 20 उत्कृष्ट शिक्षकों तथा एक शिक्षक-प्रशिक्षक को गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। डायट बड़कोट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने किया। इस अवसर पर गुलाब सिंह महर, उषा बधानी, कल्पना असवाल, आशीष रौतेला, जयराज सिंह बिष्ट, दीनदयाल महन्त, डॉ अनिल प्रसाद नौटियाल, गंगा सिंह भण्डारी, चन्दन सिंह कुन्दरा, प्रवीण सिंह बिष्ट, आशीष चन्द रमोला, शम्भू प्रसाद डिमरी, विजय शर्मा, भावना अग्रवाल, ललिता प्रसाद सेमवाल, पृथ्वी सिंह रावत, रामप्रकाश शर्मा, राजपाल, बृजमोहन सिंह रावत, मीनाक्षी रावत, डा. शक्तिधर मिश्रा को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि विधायक संजय डोभाल ने शिक्षकों को शैक्षिक नवाचार के द्वारा जनपद उत्तरकाशी को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिणी बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोठियाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शैलेन्द्र अमोली, प्राचार्य संजीव जोशी, बबीता सजवाण भी रहे।