कमांडेट महेश कुमार नेगी के पर्यवेक्षण में बीआईएएटी के पर्वतारोही दल ने मांउट गरुड़ फतह की है। इस चोटी 19685फीट/ 6000 मीटर की ऊंचाई पर है। अभियान के तहत 'स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय' का संदेश दिया गया। अभियान में डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार के नेतृत्व में 20 बीएसएफ पर्वतारोहियों की एक टीम ने सात दिनों के रिकार्ड समय में चोटी पर फतह हासिल किया है। कठिन और चुनौतिपूर्ण दुर्गम इलाके और कठोर मौसम की स्थिति का सामना करते हुए माउट गरूड़ चोटी पर सफलता पूर्वक चढ़ाई की। जो कि गढ़वाल हिमालयन रेंज के जिला चमोली में पड़ता है।